Advertisement

Advertisement

पाक की फिर घिनौनी हरकत,बोर्डर पार से सैनिको पर किया हमला,दो जवान शहीद

पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लघन,भारत के दो जवान शहीद (फाइल फोटो)

राष्ट्रीय खबर । पाकिस्तान ने आज एक बार फिर अपनी छल्बाज़ी दिखाई हैं । पकिस्तान हर रोज कोई ना कोई बकवास हरकत करता ही रहता हैं आज एक बार फिर से पकिस्तान ने अपना घिनौना चेहरा दिखाते हुए भारतीय जवानों के शव क्षत़-विक्षत कर दिए हैं । देश में हर रोज हो रहे हमलो ने पाक को बेनकाब तो कर ही दिया हैं साथ ही ये सोचने पर भी मजबूर कर दिया हैं की पाक हमसे दोस्ती रखने लायक हैं भी या नहीं ? पाकिस्तानी सेना ने सोमवार सुबह सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पुंछ में मोर्टार और रॉकेट दागे । इस गोलीबारी में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए । वहीं मीडिया रिपोर्टों की माने तो पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने भारतीय सीमा में घुसकर दो जवानों के शवों के साथ बर्बता की । दूसरी तरफ भारत ने कहा कि पाकिस्तान की इस हरकत का वह माकूल जवाब देगा ।

पकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लघन

पाकिस्तान ने बीएसएफ की अग्रिम रक्षा स्थान (एफडीएल) चौकी पर रॉकेट दागे जिसमें तीन जवान जख्मी हो गए जिनमें से दो शहीद हो गए ।संघर्षविराम का उल्लंघन सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ ।

दो जवान हुए शहीद 

पाकिस्तान की इस घिनोनी करतूत से भारत ने अपने दो जवान खो दिए । जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर अर्धसैनिक बल की अग्रिम रक्षा लोकेशन चौकी पर आज रॉकेट दागे जिसमें सेना के एक जेओसी और बीएसएफ के हेड कांस्टेबल की मौत हो गई, जबकि एक अन्य जवान जख्मी हो गया । हमले में सेना के नायब सूबेदार परमजीत सिंह और सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ की 200वीं बटालियन के एक हेड कांस्टेबल प्रेम सागर की मौत हो गई ।

पिछले महीने में 7 बार किया संघर्ष विराम का उल्लघन

 पकिस्तान ने 19 अप्रैल को पुंछ सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था और 17 अप्रैल को नौशेरा में अग्रिम चौकी पर मोर्टार दागे थे । पाकिस्तान ने इसी सेक्टर में आठ अप्रैल को, पुंछ जिले में पांच अप्रैल को, भीमभर गली सेक्टर में चार अप्रैल को और बालाकोटे और पूंछ सेक्टरों में दो स्थानों पर तीन अप्रैल को गोलीबारी की थी ।

मोदी सरकार की फिर कड़ी परीक्षा

पाकिस्तान की बार-बार ऐसी हरकतों ने पाक का चेहरा तो साफ़ कर ही दिया हैं वहीं देश को हर रोज बदले की आग में तदफ़ने को मजबूर कर दिया हैं वहीं अब मोदी सरकार की एक बार फिर से परीक्षा की घड़ी आयी हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement