श्रीगंगानगर। आज जिला मुख्यालय रिजर्व पुलिस लाईन श्रीगंगानगर मीटिंग हाॅल में महानिरीक्षक पुलिस,बीकानेर रेंज व जिला पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में अन्तर्राष्ट्रीय/अन्तर्राज्जीय सीमा संबधी मुद्दों पर विचार विमर्श हेतु बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें जिला श्रीगंगानगर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर/रायसिहनगर, समस्त वृताधिकारी श्रीगंगानगर,थानाधिकारी हिन्दुमलकोट मटीलीराठान, करणपुर, केसरीसिहपुर, गजसिंहपुर, रायसिंहनगर, समेजा कोठी, अनुपगढ, नईमण्डी घडसाना, रावला, जवाहरनगर, सादुलशहर, लालगढ व पंजाब पुलिस से थानाधिकारी सरवर ख़ुईया , बहाववाला, एयरफोर्स सुरतगढ से स्क्वाड्रन लीडर, बीएसएफ से डीसीजी, ख़ुफिया एजेंसियों के अधिकारी सम्मिलित हुए।
उक्त मीटिंग में अन्तर्राष्ट्रीय बॉर्डर व अन्तर्राज्जीय सीमा पर होने वाली संदिग्ध गतिविधिया एवं गोपनीय सुचनाओं का आपस में समन्वय बनाकर एक दुसरे को आदान प्रदान करेंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे