Advertisement

Advertisement

शेरेका की गौशाला प्रांगण में भागवत कथा का हुआ समापन


हनुमानगढ़ । टाउन के नजदीकी गांव शेरेका की गौशाला प्रांगण में चल रही पांच दिवसीय श्री भागवत कथा का मंगलवार को समारोह पूर्वक समापन किया गया। कथा में वृंदावन से पधारे आचार्य भीख चंद जी द्वारा कथा का वाचन किया गया। 





कथा में वाचन करते हुए आचार्य भीख चंद जी ने कहा कि जहां मैया व गैया का आदर होता है वहां स्वर्ग होता है। कथा में आस-पास के गांव से महिलाओं व बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया व समापन के दिन हवन व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया व दानदाताओं द्वारा बढ़-चढ़कर दान दिया गया। 





अंत में गौशाला की गौ सेवा समिति द्वारा कथा में आए हुए लोगों के दानदाताओं का आभार व्यक्त किया गया तथा गायों की सेवा को बढ़-चढ़कर करने का संकल्प दिलवाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement