हनुमानगढ़। नवज्योति मुक बधिर अंधविद्यालय एवं पुर्नवास संस्थान में शनिवार को फागोत्सव फुलों की होली खेलकर मनाया गया। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी सुरेन्द्रसिंह पुरोहित, डीएसपी विरेन्द्र जाखड़, समाज कल्याण अधिकारी विक्रम सिंह, अल्पसंख्यक विभाग के अधिकारी अमरसिंह ढाका, जन कल्याण समिति के अध्यक्ष पदमचंद जैन, सर्व सिख समाज के अध्यक्ष बलकरणसिंह, स्वयंसेवी शिक्षण संघ के बाबूलाल जुनेजा, संस्था के संरक्षक प्रहलाद शर्मा, पंडित जसवीर शर्मा आदि ने संस्था में अध्ययन कर रहे विशेष बच्चों के साथ फुलों की होली खेलकर फागोत्सव मनाया। इस अवसर पर विशेष बच्चों ने होली के गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। श्रीराम प्रभात फेरी मंडल द्वारा होली धमाल का कार्यक्रम प्रस्तुत
किया गया। अतिथियों ने संस्था में इलाज ले रहे बच्चों के बारे में विस्तार से जानकारी लेकर बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के एकाउटेंट सुरेन्द्र गांधी, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, ऋषि भारद्वाज, ओमदत्त कौशिक, अंजलि चाचाण आदि मौजूद थे। संस्था के संस्थापक भीष्म कौशिक ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे