Advertisement

Advertisement

लापरवाही- नतमस्तक विभाग- खटारा बसे आये दिन हो रही हादसों की शिकार प्रशासन भी  नहीं करता कोई कारवाई


दिलीप सेन  की रिपोट 
  प्रतापगढ़ । जिले के उपखंड अरनोद के पास चुपना से मंदसौर चलने वाली एक निजी बस अनियंत्रित होकर  पलट गई जिसमें  बैठे यात्रियों में से 8 जने  घायल हो गए नान्दवेल के पास एक बस पलटने  से 8 जने घायल हो गए मिली जानकारी के अनुसार मन्दसौर जिले के नान्दवेल के पास एक निजी बस पलटने  की सुचना मिलने पर घायलो को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय में लेजाया है वही बस नाबालिक खलासी चला रहा था।सूत्रो के मुताबिक़ नान्दवेल से एक किलो मीटर दुरी पर दलोट से मन्दसौर जानेवाली सिसोदिया बस का संतुलन बिगड़ने से पल्टी खा गयी।बस में सवार यात्रियों को गम्भीर चोंटे भी आई है।

अनाड़ी चला रहे सफर की गाड़ी

जिले के अरनोद उपखंड से दलोट से मंदसौर जा रही गाड़ी नांदवेल के पास अनियंत्रित होकर पलटने से बस में बैठी सवारियों में से 8 जने घायल हो गए हैं जानकारी के अनुसार  बस का खलासी नाबालिक चल रहा था जिससे अनियंत्रित होकर बस पलट गई जिससे बड़ा हादसा होते हुए बचा ऐसी कहीं अनफिट गाड़ियां सड़क पर बेखोफ बिना फिटनेस के दौड़ती हुई नजर आ रही है जिस पर परिवहन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है वहीं बसों पर ट्रेन ड्राइवर ना होकर अनाड़ी ड्राइवर बस को चलाते हुए नजर आते हैं वही सड़कों पर दौड़ने वाली कहीं गाड़ियां खटारा व अवधी पार दौड़ती हुई नजर आ रही हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement