Advertisement

Advertisement

Crime News In Hindi -दूल्हा-दुल्हन को हेलिकॉप्टर से नहीं ले जाने के आरोप में मामला दर्ज


सादुलपुर (ओमप्रकाश)। स्थानीय पुलिस थाने में नई दिल्ली के एयरलॉजिक एविऐशन कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार भादरा निवासी भादरा निवासी अब्दुल सत्तार ने दर्ज मामले में बताया कि उसके पुत्र डा.इरफान की शादी १२ फरवरी २०१७ को थी तथा दूल्हे को हेलिकॉप्टर से सादुलपुर लाने-ले जाने के लिए चार लाख ४५ हजार रूपये किराये में एयरलॉजिक एविऐशन प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मानिक भटनागर व कंपनी के चेयरमैन से दिनांक छह फरवरी को अग्रीम भुगतान कर दिया गया था। लेकिन १३ फरवरी को सुबह दूल्हा-दुल्हन को राजगढ़ से भादरा नहीं लाया तथा बिना किसी सूचना के हेलिकॉप्टर लेकर चला गया। पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement