Advertisement

Advertisement

नवीन शैक्षणिक सत्र 2017-18 विधिवत शुभारम्भ


सादुलपुर (ओमप्रकाश)। आशा देवी इंटरनेशनल स्कूल, खेमाणा रोड़ सादुलपुर में वर्ष 2017-18 के शैक्षणिक सत्र का नव-प्रवेशित बच्चों को तिलक लगाकर एवं विद्यालय प्रांगण में पण्डित महावीर प्रसाद शास्त्री एवं पण्डित श्रीकांत शास्त्री बागदास मन्दिर ने हवन कर विधिवत शुभारम्भ किया । नव-प्रवेशित विद्यार्थियों के अभिन्नदन समारोह में विशेष रुप से आमंत्रित जवाहर नवोदय विद्यालय पाबड़ा के प्राचार्य डॉ. महेन्द्र राम, संस्था चैयरमेन रामप्रताप पूनिंया, संस्था अध्यक्षा आशा देवी पूनिंया, संस्था निदेशक कौशल पूनिंया, सह-निदेशिका स्नेह पूनियां, प्राचार्या अनिता सिहाग, स्कूल निदेशक विनय कुमार तिवाड़ी, समन्वयक समीता रॉय, संस्था प्रबंधक सुधन सिंह जडिय़ा, प्रशासक महेन्द्र नेहरा, कार्यालय प्रभारी दिनेेश ख्यालिया, विनोद कुमार माहिच एवं संस्था का समस्त स्टाफ उपस्थित थे। निदेशक कौशल पूनियां ने बताया कि आशा देवी इंटरनेशनल स्कूल का यह चतुर्थ शैक्षणिक सत्र आरम्भ हुआ है एवं विद्यालय में पूर्णतया अंग्रेजी माध्यम कक्षा नर्सरी से दसवीं तक सी.बी.एस.सी पैर्टन के आधार पर शिक्षा प्रदान की जा रही है। विद्यालय में चुनें हुए, अनुभव प्राप्त एवं मेहनती शिक्षण स्टाफ रखा हुआ हैं। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संस्था चैयरमेन रामप्रताप पूनिया ने बताया की संस्था अपनी पूर्ण लग्न एवं कड़ी मेहनत के द्वारा अंगे्रजी शिक्षा का उच्च स्तर बनाये रखते हुए राजगढ़ कस्बे तथा आस-पास के गांव से पढऩे वाले बच्चों को शिक्षित कर शिक्षा की गुणवता बनाये रखेगें। संस्था अध्यक्षा आशा देवी पूनिंया ने विद्यालय की विशेषताओं पर विस्तृत से प्रकाश डाला तथा उन्हानें बताया कि नये शैक्षणिक सत्र से विद्यालय की स्कूल बसों में जी.पी.आर.एस. तकनीक एवं सी.सी.टीवी कैमरे लगाये गये हैं जिससे स्कूल बस की लोकेशन, उसकी गति, एवं बस में बैठे विद्यार्थियों पर पूर्णतया देख-रेख रखी जा सकती है। जी.पी.आर.एस. तकनीक एवं सी.सी. कैमरे लगाने वाला तहसील का यह प्रथम विद्यालय है। साथ ही स्मार्ट लर्न डिजीटल क्लास रुम तथा स्कूल स्टाफ के बारे में अभिभावको को जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोगो ने भी इस कार्यक्रम की प्रशसंा की ओर कहा की इस आधुनिक तकनीक का शहरवासियो तथा गांव के पढऩे वाले बच्चों को भरपूर लाभ मिलेगा। संस्था निदेशक कौशल पूनिया ने शहर से पधारे हुए लोगो का विधिवत स्वागत किया तथा संस्था परिसर में पधारनेे पर आभार प्रकट किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement