गाँव जोरावरपुरा मे 8वे रक्तदान शिवर का आयोजन


हनुमानगढ़। गाँव जोरावरपुरा मे स्वर्गीय चौधरी हरिराम सिराव की स्मृति में 8वे रक्तदान शिवर का आयोजन सोमवार को किया गया। शिवर में विजय सिराव ने 29वी बार रक्तदान किया। युवाओ ने रक्तदान शिवर में उत्साह से भाग लेते हुए रक्तदान किया और अपने बुजुर्गो की याद में व् अपने बच्चो के जन्मदिन के अवसर पर ऐसे शिवर आयोजन करवाकर  रक्तदान करने  के प्रति अन्य लोगो को भी जागरूक किया। राजकीय चिकित्सालय के ब्लडबैंक की टीम द्वारा 51युनीट रक्त संग्रहण किया गया। इस अवसर पर डॉ जगदीश।,भूप स्वामी ,मुकेश,प्रेम तेतरवाल, अमित, ईन्द्रपाल, विनोद आदि मौजूद थे।लोकसभा अध्यक्ष विजय सिराव ने सब का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ