हनुमानगढ। सरसों व चना की सरकारी खरीद शुरू करवाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा के सदस्यों ने सोमवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया गया है कि किसानों की सरसों व चना की फसल तैयार होकर धानमण्डीयों में आनी शुरू हो गई है लेकिन सरकार द्वारा अभी तक समर्थन मुल्य पर इन फसलों की खरीद के लिए कोई व्यवस्था शुरू नही की गई है जिसके कारण सरसों की फसल समर्थन मुल्य से 400 रूपये से 500 रूपयें प्रति किविंटल के कम भाव पर बिक रही है जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड रहा है। क्षेत्र का किसान बार-बार सरसों की सरकारी खरीद शुरू करवाने की मांग कर रहा है परन्तु सरकार द्वारा किसानों की इस जायज मांग की तरफ कोई ध्यान नही दिया जा रहा। ज्ञापन में सरसों व चना की सरकारी खरीद जल्द शुरू नही करवाने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी गई है। इस अवसर पर कामरेड रामेश्वर वर्मा, सरदार जसपाल सिंह, रघुवीर वर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, बलदेव मक्कासर, गुरप्रीत सिंह आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे