हड्डी व जोड़ रोगों का नि:शुल्क चिकत्सा शिविर का आयोजन


सादुलपुर (ओमप्रकाश)। रोहिला नर्सिंग होम प्रांगण मेंं शनिवार को हड्डी व जोड़ रोगों को नि:शुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में १२० रोगियों की नि:शुल्क जांच कर उपचार किया गया। डा.हरीराम रोहिला ने बताया कि शिविर में कमर दर्द, डिक्श प्रॉबल्म, गठिया, कंधों का दर्द, चोट आदि विभिन्न बीमारियों के उपचार कर जानकारी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि शिविर में डा.सुमित गिल ने भागीदारी निभाई। इसके अलावा बीस अभावग्रस्त रोगियों की जांच व एक्स-रे नि:शुल्क किए गए। शिविर अंतर्गत ओपीडी नि:शुल्क रखी गई। डा.सतबाला रोहिला ने आभार जताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ