Advertisement

Advertisement

अपना घर सेवा समिति की वार्षिक चुनाव सभा आयोजित


हनुमानगढ़। अपना घर सेवा समिति की वार्षिक चुनाव सभा सोमवार को बिहाणी धर्मशाला हनुमानगढ़ टाउन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संयोजक राधेश्याम गुप्ता ने की। बैठक में सभी सदस्यों द्वारा पिछली कार्यकारिणी के द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी ने सर्वसम्मति से उसी कार्यकारिणी को दोबारा वर्ष 2017.18 के लिए चुना गया। नई कार्यकारणी में अध्यक्ष मुकेश भार्गवए उपाध्यक्ष सुरेंद्र जैनए महासचिव अंकित गोयल एकोषाध्यक्ष सुरेश गोयलए विधि सचिव ताज मोहम्मद ए प्रचार सचिव नरेश कंदोईए अनुशासन समिति प्रोण् रामजी कड़वासराए प्रवक्ता मनोज शर्माए समनवयक सुशील गाडय़िां को नियुक्त किया गया। बैठक के समापन पर संस्था को सहयोग देने पर नरेश कंदोई को सभी सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement