एसबीबीजे हनुमानगढ़ जं. के क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित


हनुमानगढ़ आज एसबीबीजे हनुमानगढ़ जं. के क्षेत्रीय कार्यालय में हुए एक कार्यक्रम में एसबीबीजे बीकनेर अंचल के उपमहाप्रबन्‍धक राकेश कौशल ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता सहायक महाप्रबन्‍धक गौतम प्रकाश ने  की।  कौशल ने कार्यक्रम में उपस्थित शाखा प्रबन्‍धकों को सम्‍बोधित किया। इस कार्यक्रम के दौरान  कौशल ने मिर्जावाली मेर शाखा के ग्राहक ओमप्रकाश गोदारा की मृत्‍यु पश्‍चात एसबीआई लाईफ के जरिये बीमा क्‍लेम राशि रू. 5 लाख का वितरण मृतक के आश्रित को किया और संतलाल के आश्रित को रू. 3.50  लाख का भुगतान.पत्र प्रदान किया।  कौशल ने बीमा के फायदों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के समय में परिवार में प्रत्‍येक सदस्‍य का बीमा करवाया जाना चाहिए। इसी कार्यक्रम में   नवप्रवर्तनीय कृषि पर आ‍धारित एक मशरूम प्रोजेक्‍ट के वित्‍त हेतु 12.00 लाख रूपये की स्‍वीकृति का पत्र भी महिला कृषक श्रीमती गायत्री देवी को प्रदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ