जगत जोशी
रावतसर । क्षैत्र से ओवरलोड वाहनो पर अकूंश लगाने के लिए जिला परिवहन अधिकारीयो ने ऐसे वाहनो की धरपकड़ तेज कर दी है। इसी सिलसिले मे गुरूवार को विभाग के अधिकारी धनश्याम व पंकज जनादीया की टीम ने एक तुड़ी से भरे ओवरलोड व ओवर हाईट ट्रक को सीज किया है। उन्होने बताया कि ट्रक नम्बर आरजे -26-जीबी-0332 मे 15 टन पास होने के बावजूद चालक अख्तर अली पुत्र असगर अली निवासी बूंदी ने लगभग 30 टन वजन भर रखा था वही ट्रक के एक हिस्से से लगायी गयी लकड़ी की बल्लीया टूट जाने के कारण ओवर हाईट भरी तुड़ी एक तरफ हो गयी थी जिससे दुर्घटना घटने का आंदेशा बना हुआ था। ट्रक को सीज कर स्थानीय पुलिस थाने को सौप दिया है। इस मौके पर उनके साथ भरत सिंह व चालक बृजलाल मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे