Advertisement

Advertisement

किटनाशक का हुआ असर,इलाज़ के दौरान हुई मौत


जगत जोशी 
रावतसर । मिरजावाली मेर निवासी एक जने की किटनाशक के असर के कारण गुरूवार को दौराने ईलाज मौत हो गयी । सूचना मिलने पर सम्बधित थाने की पुलिस ने मौके पर पहुचकर मृतक का पोस्टर्माटम करवाने के बाद शव परिजनो को सोप दिया। मिली जानकारी के अनुसार मिरजावाली मेर निवासी धर्मपाल पुत्र बनवारी लाल धाणक को किटनाशक के असर से गम्भीर घायल होने पर रावतसर के राजकीय चिकित्सालय मे 14 मार्च को भर्ती करवाया गया था। जिसकी गुरूवार सुबह दौराने इलाज मौत हो गयी । सूचना मिलने पर तलवाड़ा पुलिस चैकी से पहुची पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement