ईसीई कार्यक्रम के तहत 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिये तीन वर्क बुक का विमोचन


हनुमानगढ़। जंक्शन के वार्ड 9 में ईसीई कार्यक्रम के तहत 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिये तीन वर्क बुक का विमोचन जिला प्रमुख कृष्ण चोटिया, उपसभापति नगीना बाई, पार्षद कुलदीप भोभिया, प्रधान जयदेव भीडासरा द्वारा किया गया। महिला पर्यवेक्षक कमलजीत कौर ने बताया कि 1 अप्रैल 2017 से वर्कबुक के आधार पर शिक्षा दी जायेगी। उन्होने बताया कि वर्कबुक व आंकलन प्रपत्र संबंधी जानकारी दी। इस मौके पर बच्चों के माता पिता व दानदाता भी उपस्थित थे। आगनबाडी कार्यकर्ता सुनीता शर्मा, रजनी, देवकी, बबलजीत, शीला, राजपाल, मंजू जोशी मौेजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ