हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ की गांव कामरानी में परामर्श समिति सदस्य प्रेम सिंह कामरानी की अध्यक्षता में रविवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि एसीडी के सहीराम बिश्नोई, विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष प्रवीण जैन, सिंचाई विभाग के एक्सईएन सहीराम यादव थे। बैठक में ग्रामीण स्तर पर उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले चार लोगों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह में ग्रामीण स्तर के बच्चों को उच्च शिक्षा देने के लिए विद्यालय को9 बीघा भूमि दान करने वाले प्रेम सिंह कामरानी, सलेमगढ़ में पिछले 15 वर्षों से गौशाला सेवा करने वाले मुस्लिम समुदाय के कन्ने खान, समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले टिब्बी विद्युत विभाग के जेइएन सुश्री शिल्पी रानी, चिकित्सालय में पिछले 2 वर्षों से निशुल्क चाय नाश्ता की सेवा करने स्वर्ण सिंह नामधारी का स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि एसीडी के सहीराम बिश्नोई, विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष प्रवीण जैन, सिंचाई विभाग के एक्सईएन सहीराम यादव, ग्रामीण अध्यक्ष मेजर सिंह कामरानी, गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान इंद्र सिंह मक्कासर, सर्व सिख समाज के अध्यक्ष मोहन सिंह पटवारी, परामर्श समिति सदस्य केदार गुप्ता, बलकरण गिल, परसराम नंदा ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। इस मौके पर समाज सेवा में तत्पर बलदेव सिंह मसानी और केदार जी गुप्ता का समिति के सदस्यों एवं अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। ज्ञात रहे कि बलदेव सिंह मसानी पीलिया और बिच्छू काटे का और केदार जी गुप्ता बवासीर और चरम रोगों का निशुल्क परामर्श व इलाज करते हैं। इनके इलाज से गांव में कई लोगों को राहत मिल गया जिस कारण ग्रमीण परिषद के सदस्यों द्वारा इनका सम्मान किया गया। इस मौके पर कमरानी गांव की उपाध्यक्ष जसवंत सिंह, महासचिव एड्वोकेट प्रितपाल सिंह, संयुक्त सचिव राघव, परामर्श समिति सदस्य सरदार बूटा सिंह, जिला कार्यकारिणी संस्था जसपाल सिंह और एडवोकेट खान व अन्य समिति के सदस्य मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे