चारणवासी। पूर्व सांसद श्योपत सिंह मक्कासर की 11 पुण्यतिथि पर रविवार को गांव जसाना में श्रदाजंलि सभा का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम वक्ताओ व किसानों ने श्योपत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित कर दो मीनट का मौन रखकर श्रदाजंलि दी। श्योपतसिंह किसानों के हमदर्द व मसीहा थे उन्होनें हमेशा किसानों के हित की लड़ाईया लड़ी ओर उन्हें हल दिलवाया ये बात श्रदाजंलि सभा को संबोधित करते हुऐ पूर्व जिला परिषद सदस्य व माकपा नेत राजेन्द्र कुमार सिहाग ने कहीं। इस अवसर पर काफी किसान व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे