Advertisement

Advertisement

लाइन शिफ्ट करवाने की मांग को लेकर पांच को धरना विभाग के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश,तार जोडऩे में कर रहे परहेज

घर के ऊपर से गुजरती बिजली लाइन
चारणवासी। गांव रतनपुरा के ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग नोहर से घर के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज की बिजली लाइन शिफ्ट करने की मांग बार-बार करने के बाद भी सुनवाई न होने से गुस्साऐं ग्रामीणों ने पांच अप्रैल को रतनपुरा जीएसएस के आगे धरना देने का निर्णय लिया है। उल्लैंखनीय है कि अमर सिंह गोस्वामी के घर के ऊपर से हाई वोल्टेज बिजली की लाइन गुजरती है। जिससें हर समय हादसें की आशंका बनी रहती है। पूर्व पंचायत समिति सदस्य जिंद्रपाल गोदारा ने बताया कि गत् चलती बिजली सप्लाई के दौरान एक तार टूट कर आंगन में आ गिरा था। लेकिन कोई हादसा नहीं हुआ। तब ग्रामीणों व अमर सिंह गोस्वामी ने लाइन शिफ्ट करने की मांग रखते हुऐ टूटा हुआ तार नहीं जोडऩे दिया। आखिर विद्युत विभाग ने लिखित में वादा किया कि लाइन शीघ्र ही घर के ऊपर से शिफ्ट कर दी जाऐगी। उसे बाद विभाग ने घर की साइड से नई लाइन तो निकाल दी। लेकिन उसके महीनें बित गऐ अभी तक चालू नहीं की गई। तार खिंचवाये हुऐ है बस पुरानी लाइन को हटाकर नई लाइन से सप्लाई शुरू करनी है। मामूली काम को करने में विद्युत विभाग परहेज कर रहा हैं। गुहार लगाकर थक चुके ग्रामीणों ने लाइन शिफ्ट करवाने की मांग को लेकर पांच अप्रैल को रतनपुरा जीएसएस के आगे अनिश्चितकालीन धरना देने का निर्णय लिया। वहीं एईएन मदन शर्मा ने बताया कि पांच अप्रैल से पहले लाइन शिफ्ट की दी जाऐगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement