Advertisement

Advertisement

सड़ांध मारते सुअर से दुकानदार परेशान,नगरपालिका प्रशासन कुम्भकर्णी नींद में


रायसिहनगर । पुराने न्यू लाईट सिनेमा की खाली पड़ी जगह पर कुछ दिन पूर्व कोई मरे हुए सुअर को फेंक गया जिससे दुकानदार परेशान हो रहे हैं और उनकी कोई सुनवाई नही कर रहा नगरपालिका कर्मी कई दफा वहाँ आये लेकिन उन्होने भी मरे हुए सुअर को उठाना समझा जिससे वहाँ से गुजरने वाले राहगीरों को नाक पकड़ कर गुजरना पड़ रहा है आज दुकानदारों ने अपना दुखड़ा नगरपालिका अध्यक्ष पत्ती व संवाददाता को बताते हुए कहा पालिका प्रसाशन हमारी कोई सुनवाई नहीं कर रहा और कुम्भकर्णी नींद में सोया हुआ है संवाददाता ने जब ईओ पवन चौधरी नगरपालिका से फोन पर सम्पर्क करने की कोशिश की तो उन्होने अपना मोबाइल फोन अटेंड करना उचित नहीं समझा जिससे दुकानदारों में और आक्रोश फैल गया उन्होने कहा जब मीडिया कर्मीयो की सुनवाई नहीं हो रही तो आम व्यक्ति की सुनवाई कहा होगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement