Advertisement

Advertisement

श्रीनव सुन्दरकाण्ड मित्र मण्डल ने धूमधाम से किया फाग महोत्सव का आयोजन


हनुमानगढ़। होली के अवसर पर श्रीनव सुन्दरकाण्ड मित्र मण्डल द्वारा धूमधाम से 9वें फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसके तहत होली के अवसर पर बाबा श्याम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें हनुमानगढ़ नगरी की नर नारीयों ने बहुत की जोश के साथ बाबा के साथ होली खेली। शोभायात्रा टाउन स्थित जानकी वल्लभ मन्दिर से प्रारम्भ होकर पुलिस कॉलोनी, गुड मण्डी, एचएमएच एरिया व मुख्य मार्गो से होती हुई गीता भवन मन्दिर में समपन्न हुई। आयोजकों ने बताया कि हर वर्ष शोभायात्रा निकाली जाती है और होली मनाई जाती है। इस अवसर पर शहर के लोगो ने व श्याम भक्तों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया। इस शोभायात्रा श्याम भगतों ने श्याम ध्वजा उठाकर बाबा के सुन्दर सुन्दर भजनों पर नृत्य कर होली का आनंद उठाया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement