हनुमानगढ़। श्री सुखमणी साहिब सेवा सोसायटी के तत्वाधान में जंक्शन स्थित भगत नामदेव गुरूद्वारा में 2 दिवसीय 18वां सालाना समागम शनिवार को रात्रि 9 बजे मनाया गया। पहले दिन गुरूमत समागम हुआ जिसमें परमजीत सिंह खालसा आनंदपुर साहिब वालों ने कथा कीर्तन कर संगतों को निहाल किया। संगतों को गुरूचरणों के साथ जुडने को कहा और गुरू के सिख बनने के लिये प्रेरित किया। समागम के उपलक्ष्य में रविवार सुबह 8 बजे अलौंकिक नगरकीर्तन गुरूद्वारा भगत नामदेव से आरम्भ हुआ जो पंज प्यारों की अगुवाई में यह नगरकीर्तन पैदल मार्च करते हुये गांधीनगर के विभिन्न मार्गो से होकर निकला। यह नगरकीर्तन 12 बजे पुन: गुरूद्वारा साहिब में समपन्न हुआ इसके पश्चात गुरू का अटूट लंगर बरताया गया। इस नगरकीर्तन में श्रीगंगानगर, पदमपुर, गजसिंहपुर, सुरतगढ, रायसिंहनगर, विजयनगर, पीलीबंगा व हनुमानगढ़ टाउन और जंक्शन की श्रीसुखमणी साहिब सेवा सोसायटी के जत्थो ने गुरू का यंशगान किया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे