Advertisement

Advertisement

विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति


चारणवासी। चक 16-17 केएनएन के चौ.बाल पब्लिक उच्च प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को वार्षिक उत्सव ‘उमंग 2017’ का आयोजन किया गया। समारोह में सर्व प्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप जलाया। ओर सरस्वती वंदना व  स्वागत गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रांरभ हुआ। छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति,राजस्थानी लोक गीत,पंजाबी ,घंूमर गीत प्रस्तुत किए। ओर समाज में फैली दहेज प्रथा,भू्रण हत्या,बाल प्रथा जैसी कई कुरीतियों को मिटाने के लिए विद्यार्थियों ने नाटक के माध्यम से संदेश दिया। व्यवस्थापक दीनदयाल जोशी ने विद्यार्थियों को भविष्य में नशे से दूर रहने व देश भक्तों के चलाए गए मार्ग पर चलने की बात कहीं। समारोह के समापन में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किए गए। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक बालकृष्ण शर्मा,श्रीमति कृष्णा देवी सहित विद्यालय स्टाफ व गांव के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement