कंकरीट बिछी होने के कारण आवागमन में परेशानी,विभाग के प्रति लोगों में आक्रोश
चारणवासी। गांव मलवाणी में गोरव पथ सडक़ का निर्माण कार्य कछुआ चाल होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एसएफआई ग्राम शाखा अध्यक्ष रोहताष कुमार स्वामी ने बताया कि लगभग एक माह पूर्व सडक़ का निर्माण कार्य प्रांरभ हुआ था। विभाग द्वारा निर्माण कार्य कछुआ चाल सेकिया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा कुछ खड़वंजा बनाई गई व कई जगह कंकरीट,पत्थर डाले गए है। बड़े-बड़े पत्थरों को समतल कर जमाया नहीं गया। जिस कारण वाहन चालकों को परेशानी हो रही हैं। कंकरीट,पत्थरों पर दुपहिए वाहन चालक फिसल रहे है वहीं वाहनें के टायर भी आए दिन भट रहे हैं। सर्वाधिक परेशानी ऊंट व बैल गाड़ों को चलने में हो रही है। ग्रामीणों में सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रति आक्रोश हैं।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे