हनुमानगढ़। निकट गांव जण्डावाली की धानका वाली ढाणी में भारी संख्या युवाओं को अपना सर्मथन दिया। इस मौके पर आयोजित सभा के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री चौधरी विनोद कुमार, विशिष्ट अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मनीष धारणिया, पंचायत समिति प्रधान जयदेव भीडासरा, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष तरूण विजय, महासचिव इशाक खान, प्रदेश कांग्रेस विधि प्रकोष्ट के महासचिव विजय सिंह चौहान, युथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रेशम सिंह माणुका, मनोज बड़सीवाल थे। कार्यक्रम में कृष्ण पेन्टर को युथ कांग्रेस जिला महासचिव, मंगत बड़सीवाल को युथ कांग्रेस नगर महासचिव पद पर नियुक्ति देकर नियुक्ति पत्र दी गई। सभा को सम्बोधित करते हुये पूर्व मंत्री चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि भाजपा के राज मे अराजकता का माहौल है पुलिस के अधिकारी को जब भाजपा के विधायक के पति थप्पड़ मार देता है उसके खिलाफ कोई कार्यवाही न होना सरकार की मानसिकता को दर्शता है कि राजस्थान मे आम आदमी कितना सुरक्षित है अपराध लगातार बढु रहे है किसानो को फसलो का मुआवजा नही मिला रहा किसानो को पानी के लिए आन्दोलन करने पड़ रहे है। सुरतगढ़ थर्मल प्लांट को पीपीपी मॅाडल पर देने की तैयारी चल रही है, हनुमानगढ़ स्पिनिंग मिल बंद पडी है सरकार मजदूरों के रोजगार को छीन रही है भाजपा बडे उधोगीक एंव कॅापोरेट घरानों के कर्जे माफ कर रही है और किसान कर्ज में डूब कर आत्महत्या कर रहे है। इस सरकार को उखाड फैकने का समय आ गया है। सभी कार्यकर्ता गंाव-गांव ढाणी-ढाणी जाकर भाजपा की कारगुजारीयों को उजागर करते हुए कंाग्रेस पार्टी को मजबूत बनाना है। पंचायत समिति प्रधान जयदेव भिडासरा ने कहा कि कंाग्रेस की सोच हमेशा विकास की रही है विकास के नये आयाम स्थापित करते हुए कंाग्रेस पार्टी ने हमेशा गरीब, मजदूर, किसान एंव व्यापारीयों के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य किए हैं भाजपा के शासन में अत्याचार, बलात्कार, गुण्डागर्दी की घटनायें बढ रही है आये दिन लूटपाट और डकैती की घटनायें हो रही है और पुलिस प्रशासन मौन बैठा है खुद पुलिस के अधिकारी भी भाजपा से प्रताडित हो रहे है जगह-जगह पुलिस मैस का बहिष्कार होने से भय का माहौल बना हुआ है। जबसे मैने प्रधान पद का कार्यभार ग्रहण किया है बिना किसी भेदभाव के हरेक पंचायत में विकास कार्यो के लिए राशि स्वीकृत कर कार्य करवाये है। उन्होने उपस्थित कार्यकर्ताओं एंव ग्रांमवासीयों का धन्यावाद करते हुए कहा कि आपका सहयोग हमेशा कंाग्रेस पार्टी के साथ रहा है और आगे भी पार्टी को मजबूत करना है। इस मौके पर भगवान दास, गुरदत सिंह, पप्पु खन्ना, रघुनाथ, सुभाष, प्रवीण निनानिया, बालचन्द ढलोर ने सभा को संबोधित किया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे