श्रीगंगानगर । जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने कहा कि युवाओं को खेल की दिशा में ले जाने के लिये खेल संसाधनों को बढ़ावा देना होगा। खेल से स्वस्थ नागरिक तथा स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण होता है। जिला कलक्टर गुरूवार को जिला स्तरीय क्रीडा परिषद की बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर महाराजा गंगासिंह स्टेडियम में खेल सुविधाओं के विस्तार के लिये एक वृह्द प्लान की आवश्यकता है। उन्होंने खेल अधिकारी को निर्देशित किया कि खिलाड़ियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक कार्य योजना हाथ में लेकर कार्य करना चाहिए। साथ ही खेल में रूचि रखने वाले व्यक्तियों, संगठनों को भी जोड़ा जाये। जिला कलक्टर ने कहा कि किशोरों को किसी न किसी खेल से अवश्य जोड़ना चाहिए। बिना खेल के युवा रास्ता भटक जाते है। उन्होंने बताया कि इस जिले में नशे तथा बन्दुक का अनुज्ञा पत्रा रखने का प्रचलन है। जबकि ये दोनों ही विनाशकारी है। शस्त्रा व नशा अपराध को जन्म देता है। ऐसे में गांव-गांव खेल सुविधाएं विकसित की जाकर युवाओं को जोड़ा जाये। जिला कलक्टर ने महाराजा गंगासिंह स्टेडियम में आजाद नगर की ओर से आ रहे गंदे पानी को रोकने के लिये नगरपरिषद के अधिकारियों को निर्देश दिये, साथ ही खेल स्टेडियम का मुख्य द्वार आकर्षक हो, इसके लिये एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिये। बैठक में जिला खेल अधिकारी सरजीत सिंह, सदस्य एवं पूर्व सभापति श्याम धारीवाल, सदस्य एवं प्रधान पुरूषोतम बराड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे