सादुलपुर (ओमप्रकाश)। शीतला माता का बास्योड़ा पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। शीतला बाजार में स्थित प्राचीन शीतला माता मंदिर एवं महाराणा प्रताप चौक पर स्थित शीतला माता मंदिर में बीती रात्रि को भव्य जागरण का आयोजन किया गया। मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गई। रात्रि को महिलाऐं घरों से निकल कर लोकगीत गाती हुईं नंगे पांव मां के दरबार में पहुंचकर पूजा-अर्चना की एवं सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं घरों में भी मां की पूजा-अर्चना कर शीतला माता की कहानी सुनी एवं बच्चों को निरोगी रहने की कामना की।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे