Advertisement

Advertisement

मनाया होली स्नेह मिलन समारोह


सादुलपुर (ओमप्रकाश)। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की ओर से रविवार रात्रि को मोक्षभूमि गोशाला प्रांगण में होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। सत्यनारायण डोकवेवाला की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलन से प्रारंभ कार्यक्रम में शहर की ढफ़ मंडलियों के कलाकारों ने देर रात्रि तक होली धमाल  गीतों की प्रस्तुतियां दी। विश्व हिंदू परिषद झुंझुनूं के जिला मंत्री सीएम भार्गव ने हिंदू समाज से एक परिवार की तरह मिलकर एवं संगठित होकर हिंदू समाज के लिए काम करने की प्रेरणा दी। मंगतूराम मोहता, हनुमान सुराणा ने ऐसे कार्यक्रमों में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। डा.रामकुमार घोटड़, प्रवीण कुमार, लक्ष्मीकांत गट्टानी, एडवोकेट मुकेश रामपुरा, वासुदेव लुहारीवाला, पवन मोहता, कृष्ण भाकर, गणेश दाहिमा, विनोद बैनीवाल आदि ने अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन अनिल शास्त्री ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement