भादरा में आयकर विभाग की कार्रवाई

रिपोर्टर - विनोद सोखल
श्रीगंगानगर। हनुमानगढ़ जिले के भादरा में आज एक व्यापारी के यहां आयकर विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की 10 सदस्यीय टीम ने सर्वे की कार्यवाही शुरू कर दी है। यहां विभाग के छापे की सूचना मिलते ही अन्य दुकानदारों में हडकम्प मच गया और कई दुकानदार अपने प्रतिष्ठान बंद करके चलते बने। सूत्रों ने बताया कि भादरा के व्यापारी आंनद बंसल के प्रतिष्ठान पर छापा मारा है। जो व्यापारी के साथ-साथ एकाउंटेंट भी हैं। अधिकारियों ने दुकान का मुख्य गेट बंद करवा दिया और अंदर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी।