प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ के थानान्तर्गत खेरोट के समीप आमलीखेड़ा गांव में बीती रात खेत की रखवाली करने गया कृषक बिना मुंडेर के कुएं में गिरने से मोत हो गई उप निरीक्षक रतनलाल ने बताया कि आमलीखेड़ा गांव निवासी नारायण लाल 45 पुत्र लाला जी मीणा बीती रात अपने खेत में रखवाली के लिए गया था। खेत में ही बिना मुंडेर के कुएं में गिर डूब गया। सुबह वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की तो उसका शव कुएं में मिल गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया।
परिजनों ने बताया कि रिश्तेदारी में शादी थी। रविवार को नोतरे के कार्यक्रम के बाद बारात रवाना हुई थी। मृतक को भी बारात में जाना था लेकिन खेतों में फसल खड़ी होने से उनकी रखवाली के कारण वह बारात में नहीं जा सका
परिजनों ने बताया कि रिश्तेदारी में शादी थी। रविवार को नोतरे के कार्यक्रम के बाद बारात रवाना हुई थी। मृतक को भी बारात में जाना था लेकिन खेतों में फसल खड़ी होने से उनकी रखवाली के कारण वह बारात में नहीं जा सका
Social Plugin