Advertisement

Advertisement

अखिल भारतीय वंशावली संरक्षण एवं संवाईन संस्थान की बैठक आयोजित

हनुमानगढ़। अखिल भारतीय वंशावली संरक्षण एवं संवाईन संस्थान हनुमानगढ़ के तत्वाधान में प्रदेश कार्यकारणी की बैठक जंक्शन दुर्गा मन्दिर धर्मशाला में आयोजित हुई। बैइक में राजस्थान के सभी जिलों के जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारणी के सभी सदस्य मौजूद थे। बैठक में समाज हित तथा वंशावली संस्थान के विकास से संबधित चर्चा हुई। इस संस्थान के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष परमेश्वर ब्रहभट्ट मुख्य अतिथि थे। बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष रमेश जण्डीप, विशिष्ट अतिथि सुखदेव जी राव राष्ट्रीय संगठन मंत्री थे। इस बैइक में समाज के सभी लोगों ने समाजहित से जुडे विचार सांझा किया गये।इसमें अतिथियों में लक्ष्मण सांघला रिटायर्ड आरपीएस, जगदीशराय भाट, सुखदेव चौहान, रामप्रताप भाट व अन्य जगहों के जिलाध्यक्षों ने बैठक को संबोधित किया। इसी कड़ी में सर्वभाट समाज महासभा जिला इकाई के तत्वाधान में आम जन सभा का आयोजन किया गया जिसमें समाज के गणमान्य प्रबुद्ध बन्धुओं ने अपने अपने राजनैतिक विचार रखे। सभी लोगों ने एक स्वर में समाज के विकास तथा आर्थिक, राजनैतिक, सामाजिक चिन्तर पर जोर दिया। आगामी बैठक जल्द ही हनुमानगढ़ से बाहर राज्य स्तरपर जयपुर में आयोजित की जायेगी जिसमें प्रदेश कार्यकारणी का गठन होगा।

Advertisement

Advertisement