Advertisement

Advertisement

दुधवाखारा बहुचर्चित हत्याकांड का मुख्य आरोपी कोर्ट से हुआ बरी

सादुलपुर(ओमप्रकाश)| चूरू जिले के दुधवाखारा थानार्न्तगत बहुचर्चित सुरेश बाडकी हत्याकाण्ड मामले में आज अपर जिला एवं सेशन न्यायालय ने अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी सन्दीप यादव को संदेह का लाभ देते हुए निर्दोष मानते हुए बरी कर दिया। मामले में गवाहों के पक्षद्रोही होने का फायदा भी आरोपी का मिला है। गौरतलब है कि 4 दिसम्बर 2011 में दिनदहाडे सुरेश बाडकी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, जिसके 10 नामजद लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दुधवाखारा थाने में दर्ज हुआ था। पुलिस ने मामले को लेकर एडीजे कोर्ट चूरू में 10 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया था। मामले में गवाहों के पक्षद्रोही हो जाने और पर्याप्त सबुतों के अभाव में सभी आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया। आज मामले के फैसले के समय जब मुख्य आरोपी संदीप यादव को कोर्ट में पेश किया गया तो सुरक्षा के कडे इंतजामात किये गये। चप्पे चप्पे पर हथियारबन्द पुलिस जाप्ता तैनात रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement