Advertisement

Advertisement

डोडा पोस्त जब्त एक आरोपित गिरफ्तार, ट्रक जब्त

सादुलपुर (ओमप्रकाश)। मुर्गी दाने की आड़ में डोडा पोस्त पोस्त सहित पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी अनिल बिश्नोई ने बताया कि गश्त के दौरान गुरुवार दोपहर को एक ट्रक को जब्त किया तथा तलाशी लेने पर मुर्गी दानों के कट्टों के नीचे छिपाया हुआ १२ किलो डोडा पोस्त बरामद किया। पुलिस ने मुर्गी दाने सहित ट्रक को जब्त कर पंजाब के पटियाला जिलान्तर्गत गांव पनेठा तहसील नवीकला निवासी बूटासिंह जट सिक्ख को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपित पोस्त को पंजाब ले जा रहा था। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपित को शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लेंगे तथा पूछताछ के बाद पोस्त लाने-ले जाने की जानकारी का खुलासा होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement