Ad Code

Recent Posts

उर्दू अध्यापकों की भर्ती की मांग

सादुलपुर (ओमप्रकाश)। मुस्लिम महासभा चूरू के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मुयमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर आगामी बजट में उर्दु अध्यापकों की भर्ती करने की मांग की। इमरान खींची, मोहसीन खान, आरजू, फारुख खींची, वासित अली, आरिफ, तोसीफ खान, शहबाज मुगल, इमरान तेली, मैनूद्दीन, आफर आदि ने ज्ञापन में बताया कि सरकारी स्कूलों  में उर्दु अध्यापकों की काफी कमी चल रही है। जिसके कारण उर्दु पढ़़ाने वाले विद्यार्थियों को संवैधानिक अधिकार से वंचित होना पड़ रहा है। ज्ञापन मेंं बताया कि देश की आजादी में उर्दु जबान का भी महत्वपूर्ण योगदान है। लेकिन मुस्लिम वर्ग के हालात अनुसूचित जाति एवं जनजाति से भी खराब हैं। ज्ञापन में उर्दु अध्यापकों की विशेष भर्ती की मांग की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ