Advertisement

Advertisement

अधिकृत राशन विक्रेता समिति ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा

 हनुमानगढ़। जिला हनुमानगढ़ अधिकृत राशन विक्रेता समिति द्वारा सोमवार को  जिलाध्यक्ष सुरेंद्र भिडासरा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को राशन विक्रेता को निश्चित मानदेय निर्धारित किए जाने के संबंध में ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में मुख्य मानगो में राशन विक्रेता का मानदेय निश्चित कर ने जो कि कम से कम ₹30000 मासिक में दुकान किराया भी निश्चित करने, राशन विक्र्रेताओं से एक की किन्ही कारणों से अनियमितता हो जाए तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने, राशन विक्रेता की मृत्यु के एक माह के भीतर भीतर विक्रेता कौन अक्षित को दुकान आवंटन की अनुकंपा नियुक्ति देने, दुकान पर वितरण की अवधि पखवाड़े के स्थान पर सप्ताहिक करने, राशन विक्रेता को आकसमिक बीमारी विवाह व अन्य कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय त्योहार के लिए अवकाश का प्रावधान करने व अन्य 11 सूत्री मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में श्रवण कुमार श्योपत सुथार इंदर कुमार निनानिया राजकुमार छाबड़ा खेमचंद बंटी पृथ्वीराज राजेश खिचड़ शुभम सियाग रामेश्वर कृष्ण तिवारी जुगल किशोर को व अंय सदस्य मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement