हनुमानगढ़। आशा सहयोगिनी साथिन एकता युनियन द्वारा जिला कलक्टर को आशा सहयोगिनी साथिन को स्थाई करने व मानदेय नही वेतन देने हेतु ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार आशा हर महिने की 9 तारीख को होने वाले प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान से पहले घर घर जाकर गर्भवती को बुलाकर लाना और फिर पीएवसी या सीएचसी पर शाम तक कार्य में सहयोग करवाना, मां एक संकल्प बैठक लेना, परिवार के कल्याण के स्थाई व अस्थाई साधनों का प्रचार प्रसार व अन्य योजनाओं के लिये कार्य करती है और हर योजना के सफल करने के लिये निरन्तर लगी रहती है और फिर जाकर आशा साथिन बहनों को 2450 रूपये मिलते है। आशा अपना सारा कार्य करके फिर उसे सीएचसी या पीएचसी पर जाकर कम्पयुटर पर चढवाना, उसके बाद 1850 रूपये एवं प्रोत्साहन राशि नामात्र मिलती है जो बड़े ही दयनीय है। आशा सहयोगिन व साथिन ने जिला कलैक्ट्रैट पर प्रदर्शन कर मानदेय कम से कम 18000 वेतन करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में आशा वर्मा, चन्द्रकला वर्मा, रीटज्ञ, पुष्पा, पार्वती, रोशनी, रघुवीर वर्मा, बीएस पेन्टर, बहादुर सिंह चौहान व अन्य कार्यकत्र्ता मौजूद थे।
Social Plugin