हनुमानगढ़। जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप के जन्म दिन पर वहीं नई आशा नई किरण के सदस्यों ने स्वछ हनुमानगढ़ साफ हनुमानगढ़ की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए संस्था सदस्यों ने भगत सिंह चौक पर पौधा रोपण कर आमजन में एक संदेश दिया कि हर रोज नहीं तो किसी विशेष अवसर शादी, जन्मदिन या सालगिरह पर पौधा रोपण कर पर्यावरण बचाने में सहयोग कर सकते हैं। संस्था कोषाध्यक्ष विश्वास भटेजा ने बताया कि संस्था सदस्य समय-समय पर ऐसे अवसरों पर पौधारोपण करते रहते हैं। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष अमित सहू, दीपक खाती, अमरदीप सिंह, नरेंद्र खिलेरी, ओम सोनी, प्रकाश तंवर, प्रदीप तिवारी, विकास पारीक, अशोक परितोष आदि मौजूद थे। इस मौके पर संस्था सदस्यों की ओर से भगतसिंक चौक सहित अन्य स्थानों पर 51 पौधे लगाए गए।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे