फेफाना में दो,जसाना में एक विद्यार्थी अनुपस्थित रहा। शंतिपूर्वक हुआ प्रथम पेपर
चारणवासी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के लिए दर्जन भर गांवों के विद्यार्थियों की परीक्षा
के लिए रतनपुरा,जसाना,मलवाणी व फेफाना में रा.आदर्श उ.मा.विद्यालय व रा.बा.उ.मा.विद्यालय में केंद्र स्थापित किए गए थे। राजकीय आदर्श उा माध्यमिक विद्यालय फेफाना के प्रधानाचार्य ने बताया कि केंद्र पर दो विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। जिनका नाम पहले से ही कटे हुए थे। वहीं जसाना केंद्र में एक विद्यार्थी अनुपस्थित रहा। परीक्षा केंद्र अधीक्षकों ने बताया कि पेपर सुरक्षा के साथ थाने व चौकी से केंद्रो तक पहुंचाए गए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार रतनपुरा केंद्र पर 56,जसाना 99,मलवाणी 68,
रा.आदर्श.उ.मा.वि फेफाना 143 व रा.बा.उ.मा.वि फेफाना 189 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इन परीक्षा केंद्रो पर रा.उ.मा.वि.चक 16-17 केएनएन के विद्यार्थी रतनपुरा व गुडिय़ा व फेफाना के निजी स्कूलों के विद्यार्थीयों ने
फेफाना के दोनों केंद्रो व चारणवासी के सरस्वती शिक्षण सदन उ.मा.वि.के परीक्षार्थीयों ने मलवाणी केंद्र पर परीक्षा दी। रतनपुरा केंद्र अधीक्षक महेश शर्मा ने बताया कि पहला पेपर शांतिपूर्वक सपन हुआ। वहीं सरल पेपर होने की खुशी विद्यार्थियों के चेहरों पर झलक रही थी। परीक्षा केंद्रो पर आस-पास गांवों के विद्यार्थी निजी वाहनों से समय से पूर्व ही पहुंच गए थे। परीक्षा केंद्र से विद्यार्थी उत्साहित ही निकले। उल्लैंखनीय हैं कि सुरक्षा के लिए रतनपुरा व जसाना केंद्रो के पेपर नोहर थाने व मलवाणी-फेफाना के स्कूलों
के पेपर पुलिस चौकी फेफाना में रखवाए हुए थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे