धमाका कुई स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं- भिडासरा

हनुमानगढ़। घर में बनाई गई धमाका कुई स्वास्थ्य के लिए कतई सुरक्षित नही जनमानस को बीमारियो से बचाने के लिये जलवंध शौचालय घर मे बनाये ऐसी प्रेरणा गॉव गॉव ढाणी ढाणी तक पहुचायेगे ताकि बदबूरहित स्वछ जलवंध शौचालय निर्मित हो । स्वच्छ हनुमानगढ का सपना साकार हो सकेगा ऐसा विचार श्री जयदेव भिडासर प्रधान पंचायत समिति हनुमानगढ ने पंचायत सभगार मे आयोजित एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय प्रषिक्षण मे रखे एवम उप प्रधान अमर सिंह सिंहाग ने अपने उद्बोधन में 33 ग्राम पंचायतो के प्रभारी अधिकारी ग्राम सेवक व स्वछता दूत को टीम वर्क की तरह काम करते हुए ग्रामीणो को जागरूक करने की अपील की कार्यवाहक विकास अधिकारी राजेन्द्र सीला ने मिषन भावना से काम करने की अपील की एवम यूनिसेफ, राजस्थान से आये राजेन्द्र शर्मा ने स्वछ भारत मिषन के उदेष्य, ट्रिगर टूल व स्वछ शौचालय की तकनीकी के बारे मे जानकारी दी। जिला परिषद हनुमानगढ़ से आये कर्मजीत सिंह ने प्रषिक्षिणार्थी से क्षेत्र व प्रषासन की अपक्षोए क्या है की जानकारी दी प्रषिक्षण मे  , अधिक्षण अभियता  अधिषाषी अभियन्त जिला समन्वयक उपस्थिति रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ