Advertisement

Advertisement

बगैर किसी नोटिस के अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये जाये-- के.के. गुप्ता

श्रीगंगानगर । राजस्थान के ब्राण्ड अम्बेसडर एवं नगर परिषद डूंगरपुर के सभापति श्री के.के. गुप्ता ने जिला परिषद सभागार में प्रैस कांफ्रेंस में स्वच्छता अभियान तहत पूरे राजस्थान को एक कार्य प्रणाली के द्वारा स्वच्छ बनाया जा सकता है, ये बात कही। प्रैस कांफ्रेंस में पत्राकार से बातचीत करते हुए स्वच्छ भारत मिशन के तहत डूंगरपूर के जिले को स्वच्छता में प्रथम स्थान दिलाने के विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि शौच मुक्त जिला बनाने के लिये पूरी मशीनरी को एक जुट होकर कार्य करना पडे़गा। उन्होंने कहा कि नगरपरिषद सफाई कर्मचारियों के साथ-साथ आमजन को भी भूमिका निभानी होगी, तभी जाकर जिले को स्वच्छता में बदला जा सकेगा। उन्होंने डूंगरपुर जिले को पूरे राज्य में प्रथम स्थान हासिल करने के लिये कई एजेन्डों पर एक साथ काम करने की बात कही। पार्कों का सौन्दर्यकरण करने के लिये उन्होंने नया मॉडल पेश करते हुए बताया कि डूंगरपूर में जिस तरह पार्कों को चमकाया है, उसी आधार पर राज्य के अलग-अलग जिलों में पार्कों में काम किया जाये तो अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। डूंगरपूर की तर्ज पर काम करने की बात पर उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को निस्वार्थ होकर कार्य करने होंगे, वही साथ में शहर को चमकाने के लिये पॉलीथीन मुक्त आवारा पशुओं से शहर को मुक्त किया जाये। शहर की सौन्दर्य को बिगाड़ने के लिये अतिक्रमण को सबसे बड़ी समस्या बतायी। अतिक्रमण ना हो, इसके लिये उन्होंने कहा कि नगरपरिषद अधिकारियों/कर्मचारियों को अतिक्रमणकारियों को बगैर किसी नोटिस के अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये जाये। नगरपरिषद सभापति श्री अजय चांडक से उन्होंने कहा कि अगली बार जब वे दौरा करने आये, उस समय किसी एक कार्य पर पूर्ण रूप से कार्य किया जाये। सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे बताते हुए कहा कि समस्त योजनाओं से आमजन को लाभ दिलाने के लिये सभी को मिलजुल कर काम करना होगा, तभी सरकार की प्रत्येक योजना का आमजन व गरीब को लाभ मिलेगा।


Advertisement

Advertisement