Advertisement

Advertisement

पीरखाना में शुभ सालाना दीवान का आगाज,अटूट भंडारे का भी हुआ आयोजन

हनुमानगढ़ टाऊन स्थित श्री पीरखाना में शुभ सालाना दीवान का आगाज गुरूवार को किया गया । शाम को गददीसेवादार बाबा हरबंस लाल गर्ग ने चादर चढाकरशहर की सुख समृद्वि की कामना की । आयोजन समिति के सचिव पारस गर्ग ने बताया की श्री पीरखाना समिति द्वारा 20वां शुभ सालाना दीवान सजाया जा गया । इसमें राजस्थान,पंजाब,हरियाणा के अलावा दूर दराज से श्रदालुो ने पीर बाबा की दरगाह पर मथा  टेक कर अरदास लगाई,इस शुभसालाना दीवान में 25 से 30 हजार की संख्या में बाबा का अटूट भन्डारा ग्रहण किया । इस मौके पर मलेरकोटला से भी महापुरूष पधारे । श्री पीरखाना समिति अध्यक्ष श्रीराम गोयल ने बताया श्री पीरखाना सर्वधर्म सम्भाव की एक अनोखी मिसाल है यहॉ पर हर वृहस्पतिवार बाबाजी का गुणगान किया जाता है व मासिक भण्डारा लगाया जाता है वही अष्टमी को मॉ दुर्गा जी कि चौकी लगाई जाती है व कजकें पुजी जाती है । इस सालाना दीवान में पुलिस प्रसाशन का बहुत ही सहयोग रहा । भारी भीड़ पर नियत्रण बनाये रखा,श्रीश्याम जल सवेा समिति की युवा टीम ने जल की व्यवस्था सम्भाले रखी । समिति अध्यक्ष ने सभी श्रदालु भगतों का व शहर वासीयो का धन्यवाद अर्पित किया ।

Advertisement

Advertisement