हनुमानगढ़। बार संघ हनुमानगढ़ व अधिवक्ताओं ने शेरगढ दुर्घटनाओं के पीडित परिवारों के लिये 1 लाख 18 हजार इक्ट्ठे कर जिला कलक्टर को सौंपे साथ में बार संघ हनुमानगढ़ द्वारा 31 हजार रूपये पीडि़त परिवारों को देने की घोषणा की। इस मौके पर बार संघ पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र सारस्वत, पूर्व एडीजे महावीर स्वामी, बारसंघ अध्यक्ष प्रद्युमन परमार, पूर्व अध्यक्ष उग्रसैन नैण, सुरेन्द्र सहारण, सुरेन्द्र सिहाग, जगजीत सिंह जग्गी, जोधा सिंह, हरिमोहन महर्षि, मनोज शर्मा, दिनेश शर्मा, रघुवीर वर्मा, रामकुमार कस्वां आदि शामिल थे।
Social Plugin