हनुमानगढ़ । टाऊन के अग्रसेन भवन में अग्रोहा विकास ट्रस्ट ईकाई हनुमानगढ़ टाऊन द्वारा महाराजा अग्रसेन भवन,नई धान मंडी,हनुमानगढ़ टाऊन मे हर वर्ष कि भाति इस वर्ष भी होली के पावन पर्व के उपलक्ष्य में फागोत्सव समारोह का आयोजन दिनांक 13.3.2017 को सुबह 9:30 बजे से 12:00 बजे तक किया जा रहा है । सचिव वीपी गोयल के अनुसार इस अवसर पर श्रीराधाकृष्ण की सुन्दर व सजीव झांकियो सहित गुलाल व फुलों से होली खेलने का आनन्द लेने ,ट्रस्ट अध्यक्ष राज कुमार अग्रवाल ने बताया होली के बाद होली स्नेह मिलन का आयोजन ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा हे,अग्रोहा विकास ट्रस्ट द्वारा सभी अग्रबन्धुओं के लिये स्वादिष्ट जलपाल कि व्यवस्था कि गई हे,सभी अग्र परिवार इस होली स्नेह मिलन में सादर आमंत्रित हे ।
Social Plugin