सादुलपुर (ओमप्रकाश)। कस्बा राजगढ के मोहल्ला पुराना फलसा निवासी रामकिशन प्रजापत व श्रीेमती रश्मी ने अपने बेटे यशवर्घन प्रजापत के जन्म दिवस पर मोक्षभूमि गौशाला में गायों को गुड़ व दलिया खिलाकर अनूठी पहल की है। प्रजापत ने बताया कि उनके बेटे यशवर्धन के पहले जन्म दिवस पर उन्होनें मोक्षभूमि गौशाला में गायो को गुड़ व दलिया खिलाकर अनुकरणिय कार्य कर समाज को एक अच्छा संदेश दिया है। इस अवसर पर बसपा कार्यक्रता रवी जागिड़, प्रहलाद, युनश भाटी, सिकन्दर, मनोज भार्गव, दिपक व अटल आदि सहित सहित मोक्षभूमि गोशाला के कार्यक्रता उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे