Advertisement

Advertisement

पुराने आडिट के प्रकरणों का आपसी सहमती से निस्तारण

सादुलपुर (ओमप्रकाश)। अधिशांषी अभियन्ता (पवस) जोधपुर डिस्काम सादुलपुर कार्यालय में खण्ड स्तर पर समझोता समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पुराने आडिट में लगाई गई राशियों के प्रकरणों का निस्तारण किया गया। अधिशांषी अभियंता आरजी विश्वकर्मा ने बताया कि समझोता बैठक में शहरी क्षैत्र के 16 व ग्रामीण जलदाय विभाग के 3 मामलों सहित 20-22 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर अधिशांषी अधिकारी आर जी विश्वकर्मा, सहायक लेखाधिकारी राजेशकुमार व शहरी कार्यालय सादुलपुर से सहायक राजस्व अधिकारी अनिल नायक व ग्रामीण कार्यालय सादुलपुर से रामाकिशन आदि बैठक में उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement