सीजोंन कोचिंग सेंटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन,मेहँदी और रंगोली प्रतियोगिता भी रही ख़ास

हनुमानगढ़। टाउन के सीजोन कोचिंग सेन्टर, हनुमानगढ़ में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने हिन्दी, पंजाबी व राजस्थानीय गीतों पर अपनी छटा बिखेरी। इस मौके पर मेहन्दी व रंगोली प्रतियेागिता का आयोजन किया जिसमें विजेता प्रतिभागियों को मुय अतिथि महिपाल सिंह, ओमप्रकाश बाद्यला व रामसिंह ने बाों को स्मृति चिन्ह देकर समानित किया गया। संस्थान के निदेशक रजनीश पारीक ने बताया विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ बाों को शिक्षा में भी पूरी मेहनत कर अछे परिणाम लाने के लिये प्रेरित किया। इस मौके पर संस्थान के भागीरथ, आशीष हिमत, राजीव कुमार व अनिल शर्मा ने सहयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ