Advertisement

Advertisement

शहीद भगत सिंह क्लब ने गरीब परिवार को लिया गोद,पहुंचाया महीने भर का राशन

जरूरत मंद परिवार की सहायता की
रामकरण पूनम प्रजापति
सादुलशहर 4 मार्च।
सादुलशहर के नजदीक एक गाँव पतली,उसमे एक परिवार जिसका मुखिया काल ग्रस्त हो चुका है।इस परिवार का 24 साल का बेटा जो की बहुत मेहनती था।किसी कारणवश आज से 5 साल पहले अपना मानसिक संतुलन खो बैठा है।उसका इलाज़ करवाने के लिए उसकी माँ ने बहुत से उप्राले किये।यहाँ तक की उसने अपनी घर की कुछ वस्तुए बेचकर भी उसका इलाज़ करवाना चाहा।लेकिन गरीबी के कारण माँ ने इलाज़ की आशा छोड़ दी।इस परिवार  का छोटा बेटा जो की अब 8वीं क्लास में पढ रहा था।उसको पढ़ाई से हटाकर दिहाड़ी,मजदूरी पर लगा दिया गया।ताकि घर का खर्चा चल सके।एक जवान बेटी भी है जिसकी अभी शादी करनी है।गाँव के कुछ सूत्रो से और पत्रकार डॉक्टर सेठी जी  के माध्यम से जब शहीद भगत सिंह क्लब सादुलशहर को इस परिवार के बारे में पता चला।तो क्लब ने इस परिवार को गोद लेने का निर्णय लिया।आज शहीद भगत सिंह क्लब ने इस परिवार को पूरे महीने का राशन दिया।और उनके बेटे का इलाज़ करवाने का आश्वाशन दिया।और बेटी की शादी का पूरा खर्च उठाने का आश्वाशन दिया।और क्लब कोशिश करेगा की उनके जिस बच्चे की परिवारिक मजबूरी के कारण पढाई पूरी नहीं हो रही है वो भी पूरी करवाई जाये।इस केस को देखते हुए जब क्लब इस मोहल्ले में पहुंचा तो वहा पर और भी कई इस तरह के केस सामने आए।शहीद भगत सिंह क्लब उन सभी समाजसेवी संस्थाओ से अपील करता है की आप भी उस मोहल्ले से कोई न कोई परिवार गोद ले।जितना खर्च सामाजिक संस्थाए अपना दिखावा करने में लगाती है और अपनी वाह वाही लूटने में लगाती है उतने खर्च में इन जैसे कई परिवार गोद लिए जा सकते है।आइये हम सब मिलकर अपने अंहकार की भावनाओ को भुलाकर, राजनैतिक भेद भाव को भुलाकर उन लोगो की सहायता करे जिनके लिए भगवान ने हमारी ड्यूटी लगाई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement