भामाशाह योजना से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का समाधान शिविर 6 व 7 मार्च से

श्रीगंगानगर । श्रीगंगानगर में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी भामाशाह योजना की सर्विस डिलीवरी योजनाओं से संबंधित भामाशाह सुविधा शिविरों का आयोजन किया जायेगा। 

जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने बताया कि प्रथम शिविर 6 व 7 मार्च 2017 सोमवार व मंगलवार को पंचायत समिति श्रीगंगानगर के अटल सेवा केन्द्र में  आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार द्धितीय शिविर 16 मार्च 2017  गुरूवार को ग्राम पंचायत 4 एमएल  के अटल सेवा केन्द्र में तथा तीसरा शिविर 22 मार्च 2017 बुधवार को ग्राम पंचायत 4 एलएल (ढींगावाली) के अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित किये जायेगें। उन्होने बताया कि आयोजित शिविरों में भामाशाह योजना से संबंधित कार्यों जिसमें भामाशाह सीडिंग, नामांकन, अपडेशन, भामाशाह कार्ड वितरण, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों से प्राप्त आपतियों का निराकरण किया जाएगा तथा साथ ही राज्य सरकार की 161 योजनाओं के लाभों की सीडिंग का कार्य भी किया जाएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ