Advertisement

Advertisement

दिव्यांग खिलाड़ियों का मंत्री निवास पर हुआ स्वागत

हनुमानगढ़।विकलांग शिक्षण सेवा संस्थान व् एक नई पहल संस्था द्वारा
जोधपुर में आयोजित नेशनल दिव्यांग त्रिकोणीय किर्केट प्रतियोगिता में भाग
लेकर उपविजेता रही राजस्थान टीम के 6  खिलाड़ियों का हनुमानगढ़ पहुंचने पर
जल संसाधन मंत्री डॉ रामप्रताप के निवास पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष
एडवोकेट जोधा सिंह व  मंत्री पुत्र अमित साहू ने माल्यार्पण कर  व
मिठाई खिलाकर स्वागत किया।एडवोकेट जोधा सिंह व मंत्री पुत्र अमित साहू
ने दिव्यांग खिलाड़ियों के होंसले की तारीफ करते हुए  इसी तरह से मेहनत
करते हुए भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन करने  का
आह्वान किया।उन्होंने खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग करने का भी भरोसा
दिलाया। संगठन के संभाग अध्यक्ष  खेताराम पंवार ने बताया कि जोधपुर में
राजस्थान ,पंजाब व् हरियाणा के मध्य आयोजित त्रिकोणीय प्रतियोगिता में
फाइनल मैच में  टीम उपविजेता रही।उन्होंने बताया  कि राजस्थान टीम में
हनुमानगढ़ से देशराज ,अर्जुन ,संजय व श्रीगंगानगर से कुलदीप जिनागल
,गोपाल व नविंद्र सिंह ने भाग लिया जिनका आज  बाल कल्याण समिति के
अध्यक्ष एडवोकेट जोधा सिंह व  मंत्री पुत्र अमित साहू ने  स्वागत कर
हौसला अफजाई की है।  इस अवसर पर पुरषोतम सोनी,हिमांशु महृषि,पंकज शर्मा
आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement