श्रीगंगानगर, 1 मार्च। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले में संचालित चार उचित मूल्य दुकानों के अनियमितता पाये जाने के कारण उनका प्राधिकार पत्रा निलम्बित किये गये है। जिला रसद अधिकारी श्री सुनील वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत 18 जीजी में विक्रम साई राधेराम उचित मूल्य दुकानदार, 13 एमडी में जागीर सिंह उचित मूल्य दुकानदार, जोडकियां में सुभाषचंद्र सुरजाराम उचित मूल्य दुकानदार तथा वार्ड नम्बर 17 रायसिंहनगर में देवेन्द्र कुमार उचित मूल्य दुकानदार द्वारा गेंहू वितरण में अनियमितताएं पाये जाने के कारण राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यकता वस्तुए आदेश 1976 के तहत प्राधीकार पत्रा निलम्बित किये गये है।
 |
Demo Photo |
Social Plugin