Advertisement

Advertisement

कुल्हाडी से किया हमला

लालगढ़ जाटान l लालगढ़ थाना क्षेैत्र के गॉव किकरचक मे एक 14 वर्षिय युवक ने अपने साथी पर तेज धार वाली कुल्हाडी से अपने पडोसी पर हमला कर दिया जिसे वह घायल हो गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किकरचक में सुबह दो पक्षों में आपसी विवाद हो गया जिसमें विक्रम पुत्र मदनलाल जाती नाई ऊम्र 14 वर्ष ने अपने पडोसी बंटी पुत्र गोपीराम जाती बाजीगर पर कुल्हाडी से हमला कर दिया कुल्हाडी बंटी के सिर पर लगी जिसे वह गंम्भीर रुप से घायल हो गया सुचना मिलने पर लालगढ़ थाना एएसआई गुल्लाराम मिणा मौके पर पहुंचे और बंटी को हस्पताल पहुचाया गया मौके से पुलिस ने एक कुल्हाडी जबत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जॉच शुरु कर दी है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement